मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर/कांटी, हिटी.। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 27 के मेहसी-मुजफ्फरपुर सेक्शन पर अतिक्रमण के कारण अंडरपास निर्माण और चौड़ीकरण ठप है। कांटी के धमौली रामनाथ में ढाई सौ मीटर में ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसको लेकर एनएचएआई ने डीएम सुब्रत कुमार सेन सहित वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने में मदद करने का आग्रह किया है। एनएचएआई दरभंगा प्रमंडल के परियोजना निदेशक आशुतोष सिन्हा ने डीएम से कहा है कि एनएच 27 (पुराना एनएच 28) के 512.500वें किमी और 512.750वें किमी के बीच धमौली रामनाथ गांव में लोगों ने एनएच की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा अन्य जगहों पर इस तरह की स्थिति है। अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना और नोटिस भी दिया गया है। बावजूद अतिक्रमण खाली नहीं कर रहे हैं, जबकि सड़क सुरक्षा समिति क...