गोपालगंज, अप्रैल 15 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के दुलदुलिया के समीप एनएच 27 क्रॉसिंग पर प्लाईवुड लदा ट्रक पलट जाने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि उक्त ट्रक यूपी की ओर से आ रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं, ट्रक पलटने से चालक व उपचालक को हल्की चोट भी आयी। इसके बाद करीब आठ घंटे तक ट्रक से मजदूर प्लाईवुड उतारकर दूसरे वाहन में लोड किए। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। एनएच 27 पर मरम्मति का भी कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...