दरभंगा, अगस्त 11 -- सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर सिमरी तेलिया पोखर चौक के पास गत 10 अगस्त को ट्रक की ठोकर से सड़क पार कर रहे मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान तेलिया पोखर निवासी 38 वर्षीय लाल बाबू यादव के रूप में की गई है। लाल बाबू मजदूरी कर अपने चार अबोध बच्चों एवं पत्नी का भरण-पोषण कर रहा था। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को मजदूर की लाश पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के भाई विमलेश यादव ने बताया कि वे गौड़ा गांव की ओर से घर आ रहे थे। तेलिया पोखर चौक के पास सड़क पार करने के दौरान दरभंगा से आ रहे ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक सहित मौके से भाग निकला। ठोकर लगने के बाद लाल बाबू यादव खून से लथपथ होकर सड़क पर ही बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। वहां से उपचार...