मधुबनी, अक्टूबर 29 -- लौकही। नरहिया थाना के भूतहा चौक के निकट मंगलवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे एनएच 27 पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलुआहा गांव के मुकेश पासवान 30 वर्ष के रूप में की गई है। इस घटना से आक्रोशित आस- पड़ोस के ग्रामीणों ने भूतहा चौक के निकट सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने तथा सड़क हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि मुकेश अपने घर से करीब दो बजे बनगामा के लिए किसी काम से निकला था। जब वह भूतहा चौक पहुंचकर सड़क पार कर रहा था,उसी समय फुलपरास की तरफ से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। चालक दुर्घटना के बाद तत्काल ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद आस पड़ोस के लोग दौड़े ,इ...