दरभंगा, अक्टूबर 4 -- दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के गणेश मंदिर जुड़ावन सिंह मोहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत संदिग्ध स्थिति में गत बुधवार को हो गई। उनका शव एनएच 27 पर सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर मोड़ के पास दोपहर लगभग 3 बजे पाया गया। हाईवे पर व्यवसायी का शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में व्यवसायी के परिजन एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन, मृतक के परिजनों व समर्थकों में काफी विरोधाभास देखने को मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना मान रही थी, जबकि व्यवसायी के परिजन व समर्थक इसे हत्या बता रहे थे। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने वहां कई घंटे तक हाईवे को जाम कर बवाल काटा। रात लगभग आठ बजे सदर एसडीएम व एसडीपीओ के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। तब...