गोपालगंज, अगस्त 26 -- सिधवलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया के पास रविवार की रात एनएच-27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सोमदेव झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सदर अस्पताल में रखा जाएगा। यदि पहचान नहीं हो पाती है तो पुलिस की ओर से दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...