गाजीपुर, मई 24 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर के समीप एनएचएआई के द्वारा बिना किसी नोटिफिकेशन के बीते देर शाम को एनएच 24 का मनमाने तरीके मरम्मत कार्य शुरू करा दिया, इसके कारण राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। देर शाम को मरम्मत के लिए राजमार्ग को खोदे जाने और बिना रूट डायवर्जन के चलते हमीद सेतु के दोनों ओर वाहनों की पांच किमी लम्बी कतार लगने से भीषण जाम लग गया। जाम लगने और यातायात व्यवस्था ठप्प होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस, सुहवल और रजागंज पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी यातायात बहाल करने में जुट गये। मरम्मत कार्य को लेकर एनएचएआई के द्वारा कोई नोटिफिकेशन जारी ना करने और रूट डायवर्जन ना किए जाने से राहगीरों, वाहन चालकों में काफी नाराजगी देखी ...