हाजीपुर, जुलाई 21 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के पूर्वी लेन पर सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक के पास रविवार की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस व सदर थाने की पुलिस को दी। सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। मृतक बालक सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी अरविंद भगत के 08 वर्षीय पुत्र सुधांशु राज था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुधांशु राज अपने घर से रविवार को दोपहर बाद हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर डाक कांवरिया बोलबम देखने के लिए अपने दोस्त के साथ निकाला था। सुधांशु राज जैसे ही एनएच-22 के पूर्वी लेने सड़क को पार कर रहा था। इ...