मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। औराई, बोचहां और कटरा की 10 लाख से अधिक आबादी को गरहा-हथौड़ी-अतरार-बभनगामा-औराई एलिवेटेड रोड का फायदा मिलेगा। यह सीधे एनएच 22 (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी) से रुन्नीसैदपुर और एनएच 27 (मोतीपुर-मुजफ्फरपुर-दरभंगा) से गरहां में जुड़ेगा। इससे बाढ़-बरसात के समय भी आवागमन में सुविधा होगी। बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीआरडीसीएल) के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समृद्धि यात्रा के दौरान बखरी मोड़ पर लगाए गए थ्री-डी मॉडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि, इसके निर्माण को एशिएन डेवलॉपमेंट बैंक से राशि मिली है। यह प्रोजेक्ट 814.22 करोड़ का है, जिसे तीन साल में पूरा करना है। इसका निर्माण आगरा की कंपनी करा ...