जहानाबाद, जनवरी 28 -- एनएच 22 पर राजाबाजार बाईपास के समीप फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मिली स्वीकृति जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग 22 स्थित राजा बाजार बाईपास के समीप फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को इस संबंध में सूचित किया है। विदित हो कि लोजपा नेत्री इंदु कश्यप ने नागरिक सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एनएच 22 पर पैदल पथ और ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को इस संबंध में पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया था। जिसमें कहा गया था कि राजाबाजार बाईपास के पास पीपीएम स्कूल सहित कई अन्य शिक्षण संस्थानों के साथ- साथ सघन आबादी इस इलाके में है। जहां पर निरंतर लोगों को इस क्षेत्...