जहानाबाद, अगस्त 7 -- पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है गिरफ्तार चालक बिसलेरी पानी की बोतल के नीचे छुपाई गई थी शराब आठ लाख रुपये से अधिक आंकी गयी जब्त शराब की कीमत मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान नेर के निकट से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। थाने की पुलिस दोपहर दो बजे एसआई अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गश्ती के लिए एनएच 22 पर नेर की ओर जा रही थी। तभी बाबा लाइन होटल के निकट एक पिकअप वैन को खड़ा देखा। सक के आधार पर पुलिस की टीम पिकअप वैन की जांच करने लगी। लेकिन इस दौरान पुलिस टीम को देखकर होटल से निकाल कर एक युवक भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को उसने बताया कि पिकअप गाड़ी का चालक है। पहले उसने बताया कि गाड़ी में पानी की बोतल लदी हुई है। जब उस पानी खरीद की कागजात मागे गए तो वह...