हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पश्चिमी लेन गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के पास मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग और दुकानदारों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृत अधेड़ की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र केसरमा गांव निवासी वासुदेव राम के 35 वर्षीय पुत्र संतोष राम बताया गया, जबकि घायल की पहचान विनोद कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि मृत अधेड़ अपने दोस्त के साथ हाजीपुर के पासवान चौक से गोरौल थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम करने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ...