हाजीपुर, जून 6 -- भगवानपुर। सं.सू. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर दो किलोमीटर की दूरी के बीच महज छह घंटे में अलग -अलग दो स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई। जबकि 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना भगवानपुर थानान्तर्गत गोढिया चमन गांव के समीप बुधवार की रात करीब आठ बजे घटी। वहां पर जहां दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। दूसरी घटना एनएच 22 पर ही पहले घटनास्थल से महज करीब दो किलोमीटर दूर गोरौल थानान्तर्गत गोढिया सब्जी मंडी के समीप गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे हुई। जब एक अल्टो कार पर सवार छह लोग बरात से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अल्टो चालक को झपकी आ गई और वह खड़े हाइवा ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। ठोकर इतनी जोरदार थी क...