हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना के मंसूरपुर मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई । घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। मृत महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी स्व. नागेंद्र राम की करीब 50 वर्षीय पत्नी लालमुनि देवी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार महिला सदर अस्पताल में ममता दीदी के रूप में काम करती थी। वह सराय थाना क्षेत्र में अपनी बेटी के घर से अपने घर लौटने के क्रम में सड़क पार करने के दौरान हाजीपुर की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे वाहन की चपेट में आ गई। ठोकर इतनी जोर से लगी की महिला उछलकर दूर जा गिरी। गंभीर रूप से घायलावस्था में उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया, जहां इलाज के द...