नवादा, फरवरी 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एनएच-20 पर बोलेरो व ऑटो की टक्कर में एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना में ऑटो पर सवार तीन शिक्षकों समेत पांच लोग घायल हो गये। घटना मंगलवार की सुबह करीब 09 बजे नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के समीप की बतायी जाती है। मृतक अंकुश कुमार (15) नगर थाना क्षेत्र के घंघौली गांव के सिकन्दर कुमार सिंह का बेटा बताया जाता है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-112 की टीम ने सभी घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर नवादा सदर अस्पताल भेजा। इस दौरान कुछ देर तक एनएच-20 पर जाम लगा रहा। नेमदारगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सड़क पर पलटी ऑटो को हटाकर एनएच-20 को क्लीयर कराया। नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सड़क पर लोगों की भीड़ लगने के कारण कुछ ही देर जाम की स्थि...