नवादा, दिसम्बर 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एनएच-20 पर तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी। घटना शनिवार की सुबह करीब 09 बजे एनएच-20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज इलाके में बाईपास पर की बतायी जाती है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय रामप्रवेश कुमार के रूप में की गयी है। रामप्रवेश नेमदारगंज के अर्जुन रविदास का बेटा बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त बाइक बिहारशरीफ की ओर से नेमदारगंज जा रही थी। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर डायल 112 की टीम ने लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के पश्चात युवक को मृत घोषित क...