नवादा, अगस्त 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में दो ट्रकों की टक्कर में तीसरे ट्रक के एक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। घटना मंगलवार की देर रात करीब दो बजे एनएच-20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना के समीप की बतायी जाती है। मृतकों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर गांव के अजय यादव का बेटा कौशल यादव व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा इंगलिश गांव के चंदेश्वर यादव का बेटा चंदन कुमार शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद तत्काल मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने पोकलेन बुलाकर ट्रकों को खींचकर सड़क से किनारे हटाया और एनएच-20 पर वाहनों का आवागमन बहाल कराया गया। पीछे से ट्रक ने टक्कर मारा बताया जाता है ...