औरंगाबाद, अगस्त 25 -- मदनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-19 पर बने पुलों में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन छोटे वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। दोपहिया, तीनपहिया और छोटे चारपहिया वाहन गड्ढों में फंसकर असंतुलित हो जाते हैं, जिससे वाहन पलटने की नौबत आ जाती है। कई बार चालक और यात्री गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, वहीं इलाज के क्रम में मौत की घटनाएं भी हो चुकी हैं। रानी कुआं, रानीगंज, शिवगंज डायवर्जन रोड और बसतपुर के पास बने पुलों की स्थिति सबसे खराब बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गड्ढों से होकर गुजरना लोगों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। विडंबना यह है कि एनएच-19 पर सिक्स लेन चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी इन्हीं स...