घाटशिला, अगस्त 23 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 18 एवं एनएच 49 पर बनी पुलिया तथा ओवरब्रिज के सड़क पर कई सारे हिस्से में बड़े बड़े गड्ढे उभर आई है। जिसमें केशरदा एनएच 18 केओवरब्रिज व मुड़ाकाटि खाल के ऊपर बने पुलिया पर गढ्ढे उभर गए हैं तथा उसमें निकले सरिया किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। खंडामौदा स्थित रांगडो खाल के ऊपर एनएच 49 पर बनी पुलिया के ऊपर बड़े बड़े गड्ढों से सरिया निकल आया है। जिसमें बाईक तथा कार के टायर में लगने से कई सारे छोटे बड़े दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं स्थानीय लोगों तथा यातायात करने वाले राहगीरों का कहना है कि एन एच ए आई द्वारा सड़क निर्माण के पश्चात मरम्मत में विशेष ध्यान नहीं देने के कारण पुलिया पर प्रोग्रेस गड्ढे तथा उसमें निकले सरिया से आए दिन छोटे-मोटे दुर्घटनाएं घटित हो रही है। फिर भी मरम्मत की दि...