सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 143 आज अपनी दुर्दशा पर मानो आंसू बहा रही है। जिले की जीवनरेखा कही जाने वाली यह सड़क अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। कोलेबिरा से लेकर बांसजोर तक सड़क जगह-जगह टूट चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। आलम यह है कि बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क और तालाब में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। इस सड़क पर हर दिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। ट्रक, ट्रेलर बस, बाइक, टैक्सी, ट्रैक्टर और स्कूल वाहन तक इसी सड़क से होकर गुजरती है। लेकिन सड़क की हालत ऐसी है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। ड्राइवरों का कहना है कि गड्ढों के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। रात के समय या बारिश में यह खतरा कई...