जहानाबाद, नवम्बर 1 -- शव की नहीं हो सकी है पहचान, सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है सुरक्षित अरवल, निज संवाददाता। एनएच 139 पटना- औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर बेलसार के समीप शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अज्ञात वाहन के धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। हालांकि मृतक की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन से धक्का लगने के बाद अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिरा हुआ था। यह देखकर कुछ लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचाया गया। कलेर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ की गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान कलेर पीएससी से एम्बुलेंस के द्वारा घायल को अरवल सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही जख्मी ने दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्व...