जहानाबाद, जून 23 -- 50 वर्षीय स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल, डायल 112 की टीम ने अस्पताल में कराया भर्ती अरवल, निज संवाददाता। एनएच 139 पर सोमवार को कलेर बाजार के समीप स्कूटी सवार को पिकअप के चालक के द्वारा पीछे से टक्कर मार दिया गया जिसमें स्कूटी सवार 50 वर्षीय शिव पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में उन्हे इमरजेंसी 112 की पुलिस टीम के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज किया जा रहा है। जख्मी शिव पंडित पटना जिले के पालीगंज क्षेत्र के खपुरा गांव के रहने वाले हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जख्मी शिव पंडित के प्राथमिक उपचार करते हुए उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि जख्मी खतरा से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...