औरंगाबाद, जून 29 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। एनएच-139 पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और अत्यधिक दबाव को लेकर सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को अम्बा से लेकर पटना तक रविवार को एक दिवसीय बंदी का आह्वान किया गया। यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे से बारह बजे तक शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या दाउदनगर में भी लोग झंडा, पोस्टर और बैनर के साथ सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार से इस मार्ग को फोर लेन में तब्दील करने की मांग की। दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के शमशेर नगर, भखरुआ मोड़, तरारी, जिनोरिया, अरंडा इत्यादि स्थानों पर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को जाम कर अपना आक्रोश प्रकट किया। भखरुआं चौक पर धरना का नेतृत्व करते अरुण कुमार ने कहा, पूरे बिहार में यदि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें हो रही हैं...