औरंगाबाद, जुलाई 19 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर पोला मोड़ के पास गुरुवार की देर रात एक कार दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर निवासी नसीम आलम, मो. फैसल राजा, औरंगाबाद के निखिल कुमार और झारखंड के गढ़वा जिले के पतिला निवासी हारून रशीद शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी एक कार में सवार होकर हरिहरगंज की ओर जा रहे थे। पोला मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़ी शिवालया बाईपास निर्माण कंपनी की गाड़ियों से कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को तुरंत कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी की गाड़ियों को क्षतिग्रस्...