कटिहार, जुलाई 31 -- एनएच 131 ए को बेहतर कनेक्टिविटी देगा ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेस वे कटिहार। पटना- पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होने पर य़ह कटिहार- पूर्णिया फोर लेन को बेहतर कनेक्टिविटी देगा l केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री व सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद द्वारा दिए गए पत्र के ज़वाब में य़ह जानकारी दी है l विधायक ने बताया कि ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेस वे का विस्तारीकरण कटिहार तक किए जाने की मांग केंद्रीय मंत्री से की गयी थी l विधायक को लिखे पत्र में मंत्री ने कहा है कि एलाईमेंट अप्रूवल कमेटी द्वारा एक्सप्रेस वे के एलाईमेंट को मीरनगर वैशाली एनएच 22 से होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक अनुमोदित किया गया है l एक्स्प्रेस वे बनने से कटिहार-पूर्णिया फोर लेन सड़क एनएच 1...