रुद्रपुर, अगस्त 24 -- खटीमा। रविवार सुबह तड़के एनएच-125 पर एक हाथी आ जाने से हड़कंप मच गया। हाथी के सड़क क्रॉस करने से सड़क के दोनों ओर लोग अपने वाहन को रोक कर खड़े हो गए। सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोग और साइकिल राइडर वापस लौट गए। राहगीर नितिन रोहिला ने बताया कि वह साइकिल से टनकपुर जा रहे थे चकरपुर शिव मंदिर के आगे हाथी के सड़क क्रॉस करता देख वापस आ गए। हाथी के पीछे और झुंड होने की आशंका से लोग काफी देर तक सड़क पर रुके रहे। इधर, हाथी के सड़क पर आ जाने की सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर जब तक वन कर्मी पहुंचे हाथी जंगल की ओर चला गया था। राहगीरों ने बताया कि हाथी के पीछे कई हाथियों का झुंड भी मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...