देवघर, जनवरी 3 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। सारठ- मधुपुर एनएच-114 ए में लालगढ़ व बारा गांव में एक दर्जन से अधिक घरों के नालों का गंदा पानी सड़क के बीचों बीच निकाल कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण सालोंभर नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे कोलतार से बनी सड़क काफी जल्द ही क्षतिग्रस्त भी हो जाती है। वहीं सड़क पर गंदा पानी बहने से पैदल, बाइक समेत साइकिल से चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बाइक सवार व साइकिल सवार के कपड़े नालों के गंदे पानी से गंदा हो जाता है। लोगों ने प्रशासन व एनएचआई से मामले में कार्रवाई की मांग की है। साथ ही नाला निर्माण कराने का सुझाव भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...