सहरसा, मई 30 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन बच्चों सहित कुल चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद भाजपा नेता रितेश रंजन के एम्बुलेंस से घायलों को त्वरित रूप से अनुमंडल अस्पताल, सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल चालक को बेहतर इलाज हेतु सहरसा रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा चकमका गांव निवासी 25 वर्षीय चालक इंद्रजीत कुमार चला रहा था। अन्य घायलों में मोहनपुर पंचायत के ढोली गांव निवासी 12 वर्षीय प्रिंस कुमार, बनमा इटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिमपुर टोलवा निवासी दिनेश चौधरी की 8 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी एवं 6 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार शामिल हैं। घटना के बारे में घायल श्वे...