मधेपुरा, नवम्बर 1 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज-मधेपुरा मुख्य मार्ग में रहिका टोल के पास शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे रोड पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया। इस दौरान आवागमन कर रहे बाइक सवार दम्पत्ति बाल बाल बचे। हालांकि बाइक चालक के चेहरा पर हल्की चोट आने और बाइक आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की बात कही गई। देखा जाए तो एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुआ। लोगों ने बताया कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया। इस दौरान आधे घंटे से अधिक समय तक बड़े वाहनो की आवागमन बाधित हो गया। छोटे वाहन वाले बगल होकर निकल जाते थे। लेकिन बड़े वाहनो को रूकना पड़ा। स्थानीय लोगो ने वन विभाग के कर्मी को फोन कर सूचना दिया। जिस पर वन विभाग के कर्मी पहुंचे और पेड़ को काटकर हटवाया जिससे आवागमन बहाल हो...