रुद्रपुर, जून 10 -- किच्छा, संवाददाता एनएच- 74 पर दरऊ चौक के निकट डग्गामार और निजी वाहन चालकों ने पार्किंग स्थल बना दिया है। जिसके कारण यहां रोजना दुर्घटनाएं होती है। बीते रविवार को सड़क पर खड़े वाहन से बाइक टकराने पर दो नौजवान युवकों की मौत हो गयी थी। स्थानीय लोगों लगातार पुलिस से सड़क पर खड़े होने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। एनएच- 74 पर स्थित दरऊ चौराहा नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। इसके आसपास का क्षेत्र किच्छा कोतवाली व पुलभट्टा थाने के अंतर्गत आता है। यहां लगातार दुर्घटनाए होने पर प्रशासन ने ग्राम दरऊ के कट को बंद कर दिया था। लेकिन वर्तमान में डग्गामार व निजी वाहन चालकों ने दरऊ चौराहा क्षेत्र को पार्किंग स्थल बना दिया है। इस चौराहे पर एक ओर बहेड़ी की ओर जाने वाले डग्गामार टेम्पो व सितारंगज- शक्तिफार्म को च...