मोतिहारी, सितम्बर 21 -- कोटवा, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के बेलवा माधो के समीप एनएच 27 पर शनिवार को कंटेनर व ट्रक की जोरदार टक्कर में ट्रक के चालक की मौत हो गई। वहीं उपचालक घायल हो गया। मृतक की पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी इस्तकार अहमद (50) के रूप की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर के करीब एनएच पर लगे पौधे में कंटेनर में पानी भर कर डाला जा रहा था। इसी दौरान पिपराकोठी की तरफ से तेज गति से आ रहे खाली ट्रक ने कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के कारण ट्रक आगे से चिपटा हो गया और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में चालक और उपचालक फंस गये। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से क्रेन के माध्यम से फंसे दोनों को निकाला गया। गंभीर हालत में चालक को इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के दौरान चालक ...