दरभंगा, दिसम्बर 1 -- दरभंगा। गुजरात के पोरबंदर से असम के सिलचर को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच 27) की मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक की जर्जर हालत वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। जिस चिकनी सड़क पर वाहन दौड़ा कर लोग इतराते थे, वही सड़क अब वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों बड़े- छोटे वाहन गुजरते हैं। दरभंगा जिले में सिमरी से लेकर मनीगाछी थाना क्षेत्र स्थित राजे टोल प्लाजा तक एनएच 27 की दिन प्रतिदिन हालत बद से बदतर होती जा रही है। खासकर सिमरी से राजे टोल प्लाजा की ओर जाने वाले लेन में सड़क पर बने बड़े- बड़े गड्ढे वहां चालकों की परेशानी बढ़ा रही है। नियमित रूप से सड़क की मेंटेनेंस नहीं होने से जगह-जगह नए- नए गड्ढे बनते जा रहे हैं। एनएच 27 की जर्जर हालत से हादसे की आशंका बनी रहती है। सड़क किनारे...