चम्पावत, अक्टूबर 12 -- चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं मार्ग चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार ने देर रात्रि में स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को हर समय सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण कार्य के दौरान भी किसी प्रकार की यातायात बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...