किशनगंज, अप्रैल 19 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज की सड़कों पर परिवहन विभाग से जुड़े कानून रोज टूट रहे हैं। यहां एनएच, स्टेट हाइवे से लेकर गांव की सड़कों पर ओवरलोड वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। कहा जाता है कि ओवरलोड वाहनों का परिचालन बेरोकटोक होता रहे, इसके लिए इंट्री माफिया गिरोह सक्रिय है। सूत्रों की माने तो सड़कों पर इंट्री का लाइन लेने के लिए लाखों रूपये की बोली लगाई जाती है। जिसे लाइन मिल गया, उसी गिरोह द्वारा खेला किया जाता है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इंट्री के खेल से होने वाली लाखों की कमाई का हिस्सा कई जिम्मेदार हाकिम के टेबल तक पहुंचता है ताकि ओवरलोड व बिना कागजात वाले मालवाहक ट्रकों सहित वाहनों का परिचालन बेरोकटोक चलता रहे। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से अक्सर दुर्घटना होते रहती मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में ...