गिरडीह, अगस्त 9 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नेशनल हाईवे से जुड़ी समस्याओं के निराकरण किये जाने की मांग को लेकर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को मांग पत्र सौंपा है। इसके माध्यम से ग्रामीणों की सुविधा के लिए नेशनल हाईवे के मंझलाडीह भुईयां टोली के पास अधूरी पड़ी अंडर पास सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने, माहुरी ब्रिज के पास सर्विस रोड के दोनों किनारे स्पीड ब्रेकर लगाने, बेको पूर्वी अंतर्गत गोपालडीह मोड़, औंरा मोड़, जरमुन्ने पश्चिमी के सोनतुरपी में नेशनल हाईवे पर फूट ओवरब्रिज, बगोदरडीह बायपास के पास डायरेक्शन साइन बोर्ड लगाने, जीटी रोड के किनारे लगाई गई खराब स्ट्रीट लाइट को बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर गोपालडीह मोड़, औंरा मोड़ एवं सोनतुरपी में फूट ओवरब्रिज नहीं रहने से ग्रामीणों को सड़क क्रास करने में परे...