बक्सर, सितम्बर 23 -- प्राक्कलन 2 करोड़ 12 लाख खर्च होंगे रोड बनाने में, विधायक ने की थी अनुशंसा नप विस्तारित क्षेत्र नया भोजपुर व दियरांचल क्षेत्र को सीधा पहुंचेगा लाभ डुमरांव, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना 2025-26 के तहत नगर के शक्तिद्वार से नया भोजपुर के एनएच-922 तक सड़क का होगा शीघ्र निर्माण शुरू। इस रोड को बनने से सीधा डुमरांव शहर और विस्तारित क्षेत्र नया भोजपुर को सीधा लाभ पहुंचेगा। इस रोड के बनने से डुमरांव शहर के साथ इसके विस्तारित क्षेत्र के व्यापारी जो माल लेकर आने-जाने से कतराते थे, सड़क बन जाने से उनकी परेशानी दूर हो जाएगाी। इस सड़क को बनाने के लिये स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने अनुशंसा की थी, जिस पर बुडको द्वारा प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बता दें कि शक्तिद्वार से एनएच पर जहां सड़क स...