बगहा, अक्टूबर 6 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। शनिवार दिन और रात हुई झमाझम बारिश का असर रविवार को भी देखने को मिला है। शनिवार रात को हुई बारिश के बाद एनएच पर दो फीट पानी रविवार को भी जमा रहा। हालांकि कई जगहों से पानी की हल्की निकासी हुई है। रविवार सुबह में दुकानदार पहुंचे तो कई किराना दुकानों में पानी सामान खराब मिले। सुप्रिया रोड की अधिकांश दुकानों में पानी घुस गया। उज्जैनटोला, शिवपुरी,हरिहरनगर, कमलनाथगर समेत दर्जनों मोहल्ले में लोगों के घरों में पानी घुस गया। नगर के लाल बाजार मीना बाजार सहित एन एच के दुकानों में भी पानी घुस गया। इधर लोगों के घर में पानी लग जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेष कर नगर के बानूछापर के कई मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति देखने को मिली। देव नगर राजेंद्र नगर सहित कोई इलाकों में दो से तीन फीट पान...