महाराजगंज, अप्रैल 19 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी-महाराजगंज एनएच 730 एस पर चौड़ीकरण के लिए ठूठीबारी में शुक्रवार को एनएच टीम ने कस्बे के अंदर की सड़क के बीच से दोनों तरफ 11-11 मीटर सीमांकन कर पीला निशान लगाना शुरू कर दिया। इसे देख कस्बे के लोगों में आक्रोश का माहौल है। लोगों का आरोप है कि करीब ढाई साल पहले पूरा कस्बा टूटा था। मुआवजे के नाम पर किसी को एक चवन्नी नहीं दिया गया। बमुश्किल से लोग इस सदमे से उबरे थे कि फिर एनएच विभाग द्वारा कस्बे में तोड़ फोड़ शुरू कर दी जाएगी। लोग सड़क के सीमांकन से सैकड़ों मकान, दुकान प्रभावित होने की आशंका जता रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण के लिए एनएच अधिकारियों के निर्देश पर सर्वेयर धनीराम यादव की अगुवाई में प्रदीप यादव, राम जतन, सिद्धनाथ यादव, सुरज यादव व बबलू यादव ने शुक्रवार को सीमांकन शुरू किया। सर्...