कटिहार, दिसम्बर 28 -- मनिहारी निज संवाददाता नारायणपुर से मनिहारी बस स्टैंड तक एनएच सड़क का हो रहे मरम्मती कार्य पर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने अभियंताओ के खिलाफ सवाल खड़ा कर दिया है । मुख्य पार्षद कहा की नारायणपुर से नबाबगंज रघु चौक तक एनएच 31 ए सड़क का मरम्मती कार्य किया जा रहा है । इस सड़क के मरम्मती कार्य से पहले सड़क के दोनो ओर से बगैर अतिक्रमण हटाये सड़क मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि सड़क के दोनो ओर अतिक्रमण है । खास कर नबाबगंज रघु चौक पर हर दिन जाम की समस्या होती है । इस परिस्थिति को देखते हुए एनएच के अभियंताओ को सबसे पहले सड़क के दोनो किनारे से अतिक्रमण हटाना चाहिए था । अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क के दोनो ओर फलेंक का निर्माण कराने के बाद सड़क मरम्मती कार्य शुरू करना चाहिए था । मुख्य पार्षद न...