बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र व लोहियानगर थाना क्षेत्र में 10 घंटे के अंदर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप एनएच-31 पर अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर गढ़पुरा थाना के कुम्हारसो गांव निवासी 45 वर्षीय रतन कुमार की मौत हो गयी। जबकि, उसी रात लोहियानगर थाना क्षेत्र में बाजार समिति के समीप एसएस-55 पर ई-रिक्शा पलट जाने से चालक हरदिया गांव निवासी मो.जाबिर के 35 वर्षीय पुत्र मो. फिरदोस की मौत हो गयी। दोनों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों थाने की पुलिस ने शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पहली घटना नगर थाना क्षेत्र में सुभाष चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम हुई जहां ट्रक से कुचलकर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम...