सिमडेगा, मार्च 5 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। सिमडेगा कोलेबिरा मुख्य पथ स्थित एनएच 143 में मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना के कारण हुए सड़क जाम बुधवार की सुबह खुली। लगभग 15 घंटे के मशक्कत के बाद एनएच में लगे जाम को हटाया गया और आवागमन बहाल की गई। जाम के कारण एनएच के दोनो ओर लगभग 5 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बताया गया कि कोलेबिरा घाटी के गहरा नाला के समीप मंगलवार की शाम दो मालवाहक ट्रेलर में सीधी भीड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनो वाहन पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसके कारण एनएच में जाम लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को बीच सड़क से हटाने की काफी कोशिश की किंतु समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बीच सड़क से हटाया नहीं जा सका।...