बलिया, सितम्बर 9 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। मंगलवार की सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आठ घंटे में कुल 12 सेमी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। नदी अपने खतरा बिंदु 57.615 मीटर से 1.76 मीटर ऊपर तथा अबतक के उच्चतम बिंदु 60.390 मीटर से 1.02 मीटर नीचे बह रही है। उधर, प्रयास के बाद भी दूबेछपरा और सुघरछपरा मोड़ के बीच एनएच-31 में रिसाव पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। इससे प्रभावित क्षेत्र के लोगों में दहशत है। हालांकि इसकी ऊपरी सतह पर धंसी सड़क को सम्बंधित विभाग ने मंगलवार को तारकोल मिश्रित गिट्टी डालकर ऊपरी हिस्से को ठीक कर दिया है। फिर भी निचली सतह से रुक-रुक हो रहे रिसाव ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जल-कल विभाग मौके पर बचाव कार्य में जुटा है। आरोप है कि करीब तीन माह पहले इस संस्था ने सड़क के निचले हि...