चम्पावत, अप्रैल 14 -- चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास रुक-रुक कर जाम लग रहा है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वाला पहाड़ी के ट्रीटमेंट के चलते पहाड़ी से मलबा गिराया जा रहा है। इस वजह से जाम लगने की नौबत आ रही है। स्वाला पहाड़ी की ट्रीटमेंट के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में बार-बार जाम लग रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी यहां दिन में 20 मिनट से आधा घंटे तक कई बार जमा लगा। जाम में फंसे यात्रियों को तेज धूप में तकलीफें झेलनी पड़ी। जाम में फंसे पिथौरागढ़ निवासी ललित मोहन व गीता देवी, सीमात तामली चंपावत के बुजुर्ग कैलाश सिंह, लोहाघाट निवासी साक्षी और दया ने बताया कि जाम लगने के दौरान बेहद तेज धूप में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया कि आसपास दुकानें नहीं होने से ...