सिमडेगा, अगस्त 9 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न गांवो में हाथियो का उत्पात लगातार जारी है। शुक्रवार की देर शाम एक हाथी प्रखंड के जोराम गांव स्थित एनएच 143 पर आ गया था। सड़क में हाथी के आ जाने से आवागमन बंद हो गया था और सड़क के दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई थी। हाथी के कारण लगभग आधे घंटे तक एनएच जाम रहा । इधर शुक्रवार की देर रात हाथी जोराम स्थित पावर हाउस के गेट को तोड़कर अंदर घुस गया। हाथी ने गार्ड रुम को भी क्षतिग्रस्त किया। हाथी के डर से पावर हाउस के कर्मी छत में चढ़कर अपनी जान बचाई। इसके बाद हाथी ने खुरेर बहार गांव में सुनील डुंगडुंग और प्रकाश डुंगडुंग के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी के आतंक से ग्रामीण दहशत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...