चम्पावत, जून 29 -- डीएम एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मनीष कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-09 सहित अन्य स्थलों का स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजमार्ग क्षेत्र में बनाए गए डम्पिंग जोनों से वर्षा के दौरान मलवा बहकर निकटवर्ती आबादी वाले क्षेत्रों एवं कृषि भूमि में प्रवेश कर रहा है। जिससे आम नागरिकों के जीवन, आवास एवं फसलों को क्षति पहुंचने की गंभीर आशंका है। साथ ही यह भी पाया गया कि मलवा पानी के साथ बहकर नदी-नालों में जाने से तहसील पूर्णागिरि क्षेत्र में बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस संबंध में एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि संभावित आपदा जोखिम को देखते हुए डीएम एनएच के ईई को निर्देशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर डम्पिंग जोनों की सुरक्षा के सभी आवश्यक उपचारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह ...