लातेहार, जनवरी 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के गेरेंजा एवं चितरपुर गांव के आदिवासी समुदाय के रैयतों ने एनएच 22 के निर्माण में उनकी भूमि अधिग्रहित किए जाने के बावजूद अबतक मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत को लेकर मंगलवार को लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। रैयतों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपाध्यक्ष ने तत्काल जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार रजक से दूरभाष पर वार्ता की और भूमि के बदले लंबित मुआवजा राशि को शीघ्र भुगतान का अनुरोध किया। रैयतों ने बताया कि नोटिस की प्रक्रिया लगभग पांच वर्ष पूर्व शुरू की गई थी,लेकिन अबतक जिला कार्यालय से आवश्यक प्रतिवेदन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एनएच को प्रेषित नहीं किए जाने के कारण किसी भी रैयत को मुआवजा भुगतान नहीं हो सका है । इस पर जिला भू अर्जन पदाधिका...