लातेहार, अगस्त 29 -- बारियातू, प्रतिनिधि। एनएच 22 मुख्य सड़क पर जमे धूलकण के कारण आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। बारियातू बाजार में परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय से लेकर शाहदेव बायोफ्यूल सेंटर तक धूलकण और कचरा जमा हैं। ज्ञात हो कि लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़क पर पानी जमे रहने से कई जगहों पर गड्ढा बन गया है। मुख्य सड़क से दोनों ओर उची जगह रहने के कारण वर्षा का पानी के साथ धूलकण एवं कचरा मुख्य सड़क पर जमा हो गई हैं। वहीं सड़क किनारे बनाया गया नाली में कचरा जमा होने के कारण नाली का प्रवेश मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं धूलकण और कचरे सड़क के दोनों किनारे जमे रह गए हैं। कुछ दिनों पहले सड़क पर बने गड्ढे को डस्ट से भरा गया है। इस कारण जब सड़क पर वाहन चलती तो काफी धूलकण उड़ने लगती है,जिससे सड़क किनारे के दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी परेशा...