बेगुसराय, नवम्बर 28 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप एनएच-333बी पर गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग दंपती की मौत हो गयी। मृतक दंपती की पहचान खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी 62 वर्षीय आत्माराम यादव व उनकी 58 वर्षीया पत्नी मीरा देवी के रूप में की गयी है। बताया गया है कि उक्त बुजुर्ग दंपती रघुनाथपुर में अपने रिश्तेदार के यहां वर-वधू स्वागत समारोह में शामिल होने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दंपती खगड़िया की ओर से रघुनाथपुर गांव पहुंचे। वहां से रघुनाथपुर गांव की तरफ आने के लिए एनएच-333बी सड़क पार कर रहे थे। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें ठोकर मार दी और स्कॉर्पियो चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। ...