मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली के तहत जिले के विभिन्न एनएच में 22 स्थानों पर तथा नगर निगम क्षेत्र में 58 स्थानों पर एंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने का प्रस्ताव ट्रैफिक डीएसपी द्वारा मुख्यालय भेजा गया है। इन सभी स्थानों को एक्सीडेंट प्रोन एरिया बताते हुए वहां एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली के तहत रेड लाइट सिगनल लाइट, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर, स्पीडोमीटर लगाया जाएगा।हालांकि इसका नियंत्रण कक्ष कहां होगा यह मुख्यालय के द्वारा निर्धारित किया जाएगा। जिले में एंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने से ट्रिपल लोड और सडक दुर्घटना में कमी आएगी। वहीं नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध स्वत: जुर्माना का चालान कट जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 58 स्थानों...