जमशेदपुर, जनवरी 7 -- मानगो थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर एक होटल के पास रविवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जवाहरनगर रोड नंबर-12 निवासी दानिश हुसैन, कपाली निवासी राशिद अंसारी और गुलाम खान उर्फ तन्नी शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, एक कट्टा, धारदार हथियार और एक बाइक बरामद की है। सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक होटल के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले कपाली के रामू होटल के पास उनका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर वे हत्या की योजना बना...